ज्योतिषी परिचय
डॉ जितेन्द्र व्यास
डॉ. पं. जितेन्द्र व्यास ज्योतिष विषय में पी. एच. डी. के साथ ज्योतिष विषय पर कई पुस्तकों की रचना की है। डॉ॰ व्यास आई.टी. व मैनेजमेंट (एम.बी.ए.) प्रोफेशनल होने के साथ ही विगत् 12 वर्षों से ज्योतिष विषय में शोध कार्य कर उसकी सेवा कर रहे हैं। डॉ. व्यास कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय सम्मेलनों में पत्रवाचन कर चुके हैं तथा इनके शोधपत्र कई प्रसिद्ध शोध जर्नल्स में भी प्रकाशित हो चुके हैं। ज्योतिर्विद व्यास भारत के कई समाचार पत्रों के वर्षों तक कॉलमनिस्ट हैं, जहाँ इनके ज्योतिष दैनिक फलादेश व कई ज्योतिषीय आलेख भी प्रकाशित होते रहते हैं।
डॉ. व्यास कई कॉलेज, इंस्टीट्यूट्स व महाविध्यालयों में सेवारत रहे हैं जहाँ उन्होनें संस्कृत, कम्प्युटर, प्रबंधन व ज्योतिष जैसे विषय पढ़ाये हैं। आचार्य जी को ज्योतिष विषय में योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है तथा कई उपाधियों से भी सुशोभित किया गया है। इनका सामूहिक अनिष्ट, ज्योतिष पांडुलिपियों, फलित ज्योतिष, अर्घमार्तंड ज्योतिष, न्यूमरोलॉजी, वास्तु, पर्यावरण वास्तु, कर्म-कांड, यांत्रिक ज्योतिष, प्रश्न कुंडली विज्ञान व मेडिकल एस्ट्रोलॉजी पर अद्भुत कार्य है । पंडित व्यास इस गूढ़ वैदिक विषय से जातकों का जीवन सुधारने के लिए कटिबद्ध है और आप लोगों की समस्यायेँ के ज्योतिषीय समाधान के लिए भी कटिबद्ध है।