जन्म दिनांक से निकाले जातक का लग्न

जन्म दिनांक से निकाले जातक का लग्न by Dr. Jitendra Vyas

Exif_JPEG_420आज ज्योतिष मात्र फलित की तरफ प्रवृत्त है, जबकि गणित ज्योतिष के बिना, फलित का गुणात्मक पक्ष गौण है। कुण्डली विज्ञान में लग्न का महत्व निर्विवाद है, अतः आज मैंने अपने blog में जातक की जन्म दिनांक से सीधे ही ‘जन्म लग्न’ को ज्ञात करने सरल विधि बतलाई है और गणित व फलित ज्योतिष का सामंजस्य स्थापित किया है। विधि इस प्रकार है:-

1. जन्म दिनांक को 4 से गुणा करें।

2. मध्य रात्रि से जन्म समय (अथवा जिस समय पर लग्न की राशि जाननी हो तब) ताल के घण्टा मिनटों के मिनट बना लें, अर्थात अभीष्ट सामी के स्टैंडर्ड टाइम को मिनटों में परिवर्तित का लें।

3. सारणी में बतलाए गए ध्रुवांको में से अभीष्ट माह का ध्रुवांक प्राप्त करें।

4. इन तीनों का योग कर लें।

5. योगफल जिस राशि के वर्ग पर आए वही लग्न की राशि होगी ।

एक उदाहरण लेकर समझते हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जन्म दिनांक 17 सितम्बर 1950 है, समय सुबह 11 बजे है।

1. जन्म तारीख x 4 = 17 x 4 = 68

2. माह सितम्बर का ध्रुवांक     = 250

3. मिनटों में परिवर्तित स्टेंडर्ड टाइम = 11 x 60 = 660

4. तीनों का योग है 68+250+660 = 978 है, सारणी में संख्या 978 ‘वृश्चिक’ लग्न के वर्ग में आता है, अतः मोदी जी का जन्म लग्न वृश्चिक है।

Note:  यदि संख्या का योग 1440 से अधिक आए तो उसे 1400 में से घटाए और जो संख्या आए उससे सारणी में देख कर अपनी लग्न राशि ज्ञात करें !

Date: 31/3/2016, Blog no. 88

Contact : Dr. Jitendra Vyas

09928391270,

www.drjitendraastro.com, info@drjitendraastro.com

प्रातिक्रिया दे