Exam Solutions

परीक्षा में सहायक पुष्प व इत्र की गंध

किसी भी वर्ष के यह समय (मार्च से मई ) बच्चों के लिए परीक्षा का होता है, सभी बालक/बालिकाएँ पूरे वर्ष मेहनत करते हैं की उनका रिज़ल्ट अच्छा आये जिसमे में वे कभी सफल होते हैं, और कभी नहीं। यहाँ मेरे इस BLOG मैं आपको यह बताऊंगा की  छोटे से ज्योतिषीय उपाय से परीक्षा में अच्छे नम्बर किस प्रकार से लाये जा सकते हैं। यह उपाय कोई मुश्किल उपाय नहीं है, इसमें सबसे पहले आप अपनी कुंडली से राशि व लग्न ज्ञात करें उसके बाद लग्न अनुसार जो सुगन्ध मैं बता रहा हूँ वह खुशबू जातक अपने साथ परीक्षा रूम में ले जायें या अपने साथ रखें। इस सरल व साधारण उपाय से आप अपनी परोक्षा में बड़े ही अच्छे नंबरो से पास हो सकते हैं।

परीक्षा उपयोगी सारणी निम्न प्रकार से है:-

1)      मेष लग्न  परीक्षा काल में मीठी व भीनी सुगन्ध वाले पुष्प या इत्र साथ रखें।

2)      वृषभ लग्न  मोगरा या चमेली के पुष्प या इत्र साथ रखें।

3)      मिथुन लग्न  खस की खुशबू साथ रखें।

4)      कर्क लग्न  केवड़ा के पुष्प या इत्र साथ रखें।

5)      सिंह लग्न  रातरानी के पुष्प या इत्र साथ रखें।

6)      कन्या लग्न  हीना का इत्र या मेहंदी के बगर के साथ रखें।

7)      तुला लग्न  खस व चमेली दोनों के पुष्प या इत्र साथ रखें।

8)      वृश्चिक लग्न  कनेर के पुष्प या इत्र साथ रखें।

9)      धनु लग्न  गुरु को अर्पित हज़ारे के पुष्प या इत्र साथ रखें।

10)   मकर लग्न  चम्पा के पुष्प या इत्र साथ रखें।

11)   कुम्भ लग्न  मंजरी या गुलाब – जूही के पुष्प या इत्र साथ रखें।

12)   मीन लग्न  जूही के पुष्प या इत्र साथ रखें।

 

Regards

Dr. Jitendra Vyas

(Matra Aashirwad Jyotish Sansthan)

Contact: 9928391270

Email: info@drjitendraastro.compandit@drjitendraastro.comdr.jitendra.astro@gmail.com

 

 

Leave a Reply